सेवानिवृत्त के बाद पेंशन व अंतिम भुगतान की मांग
जुनवानी की एक महिला ने जनदर्शन में कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाई कि उनके स्वर्गीय पति, जो भिलाई नगर निगम में फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत थे, के सेवानिवृत्त के बाद पेंशन और अंतिम भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एडीएम ने नगर निगम भिलाई को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।
मोर मकान मोर आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वामित्व की मांग
तमेर पारा की एक परित्यक्ता महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान का स्वामित्व दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आवास योजना की सूची में नाम दर्ज है और निर्धारित राशि भी जमा कर दी गई है, फिर भी मकान का हस्तांतरण नहीं हुआ। इस पर एडीएम ने नगर निगम दुर्ग आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने की मांग
ग्राम नगपुरा के एक निवासी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बाजार चौक से रावणभाठा चौक तक पाइपलाइन बिछाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन के अभाव में गांववासियों को पानी की गंभीर समस्या हो रही है। इस पर एडीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।
कृषि भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की मांग
ग्राम मेडेसरा, अहिवारा के निवासियों ने कृषि भूमि तक पहुंचने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। कृषकों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि पर जाने के रास्ते पर अन्य भूमि स्वामी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे उन्हें कृषि कार्य में दिक्कतें हो रही हैं। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार अहिवारा को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कुल 40 आवेदन प्राप्त
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में एडीएम श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा ने जनदर्शन में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे