भिलाई- सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मामूली झगड़े को लेकर हुई हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में दो मुख्य आरोपी और एक नाबालिग बालक शामिल थे जिन्होंने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
घटना का विवरण:
दिनांक 02/11/2024 को सूचना मिली कि लक्ष्मी मार्केट के पीछे स्थित कचरा मैदान में धीरज महानंद उर्फ टकला पर चाकू से हमला हुआ है। घायल धीरज को तत्काल शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी श्रीमती शारदा महानंद की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई) सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस और एसीसीयू टीम ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। विभिन्न क्षेत्रों में सघन तलाशी के बाद, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को कुम्हारी में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
अपराध की कबूलात:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक धीरज के भतीजे के साथ हुए झगड़े को सुलझाने के लिए धीरज को लक्ष्मी मार्केट के पास बुलाया गया था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और धीरज वहां से भागने लगा। तब आरोपियों ने चाकू से धीरज पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों की जानकारी:
- राहुल सिंह उर्फ राहुला (उम्र 24 वर्ष) निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला
- रोशन यादव (उम्र 29 वर्ष) निवासी राजीव नगर सुपेला
- एक नाबालिग बालक, जिसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
विशेष योगदान:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, तापेश्वर नेताम, सउनि राजेश सिंह, पूर्ण बहादुर, आर. पन्ने लाल, शहबाज, अनूप शर्मा सहित अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों को आज दिनांक 03/11/2024 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे