छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस…

भिलाई – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भिलाई नगर निगम में दीपोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार राज्य निर्माण की इस खुशी को दीप जलाकर मनाने की व्यवस्था की गई थी।

नगर निगम आयुक्त बजरंग दुबे ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर निगम के मुख्य कार्यालय और सभी जोन कार्यालयों को रोशनी से सजाया जाए। 1 नवम्बर की संध्या 6:00 बजे निगम के मुख्य कार्यालय में सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों ने एकत्रित होकर दीप जलाए और इस खुशी को साझा किया।

नगर निगम भिलाई के वरिष्ठ पार्षद एवं अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम सब उनके प्रति आभारी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की निरंतर प्रगति और समृद्धि की कामना की। इस आयोजन में निगम के विभिन्न अधिकारियों जैसे पार्षद विनोद सिंह, संतोष मौर्य, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। महिला आजीविका मिशन की सीईओ और अन्य महिला प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने दीप जलाकर “अरपा पैरी के धार” राजकीय गीत का गायन किया। समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिसने इस उत्सव को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button