दुर्ग –छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस 01 नवम्बर को पूरे राज्य और जिला मुख्यालयों में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर राज्य निर्माण के गौरव को दीप प्रज्ज्वलित कर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला मुख्यालय दुर्ग में भी इस अवसर पर दीप जलाकर जश्न मनाने की तैयारी है।
दुर्ग की कलेक्टर, सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस खास दिन पर अपने घरों में दीप जलाएं और इस खुशी को अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्ज्वलन से राज्य निर्माण की भावना और उमंग में वृद्धि होती है।
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन और विकास छत्तीसगढ़ 01 नवम्बर 2000 को एक नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। अपने गठन के बाद से, राज्य ने विकास और प्रगति के कई आयामों को छुआ है। इस दिन को यादगार बनाने और राज्य की सफलताओं को साझा करने के उद्देश्य से हर वर्ष 01 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी से दीप जलाकर प्रदेश की प्रगति और एकता की भावना को मजबूत करने की अपील की है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे