अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग / प्रार्थी राजेश यादव पिता टोपू राम यादव उम्र 38 साल निवासी शिवाजी चौक चरोदा थाना पुरानी मिलाई जिला दुर्ग दिनांक 28.10.2024 के रात्रि संजय पटले, संजय आचार्य, राहुल राय के साथ टहल रहा था रात करीबन 09.30 बजे भूतनाथ मंदिर दादर रोड चरोदा के पास पहुंचा। उसी समय उड़िया बस्ती की ओर से अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विक्की मोटर सायकल में आया और प्रार्थी को देखकर बोला तुम बहुत पैसा कमा रहे हो मुझे शराब पीना है, 500रू. रूपये चाहिये।

जिसे प्रार्थी बोला उसके पास पैसा नहीं है। इसी बात पर अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विक्की ने प्रार्थी राजेश यादव को मां बहन की अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट करने से प्रार्थी के सीने में अंदरूनी चोट आया है। प्रार्थी की सूचना पर थाना पुरानी भिलाई में अभियुक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई के द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में लगाया गया, मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त को पकड़कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

अप.क्र.- 447/2024 धारा 119 (1), 296,296, 351(2), 115 (2) बी.एन.एस.

नाम अरोपी- विकास सिंह एर्फ विक्की पिता गनपत सिंह उम्र 38 साल निवासी शिवाजी चौक चरोदा थाना पुरानी मिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button