अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही: 50 नग अवैध देसी शराब बरामद…

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्यवाही

दुर्ग पुलिस ने नशे के विरुद्ध अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नेवई इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई, सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अवैध रूप से नशे के सामान बेचने वालों पर कड़ी निगरानी रखी थी।

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

मुखबिर से सूचना मिली कि नेवई गौठान के सामने पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के पास सफेद प्लास्टिक बोरी में कुल 50 नग देसी शराब बरामद हुई, जिसमें 25 नग देसी प्लेन मंदिरा और 25 नग देसी मसाला मदिरा शामिल थीं।

आरोपी का नाम और कानूनी कार्यवाही

  • आरोपी का नाम: सोहन लाल मांडले, पिता गेंदू मांडले, उम्र 60 वर्ष, नेवई बस्ती, दुर्ग।
  • धारा: 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
  • मशरूका: 50 नग देसी शराब, अनुमानित कीमत ₹5000।

इस कार्रवाई में थाना नेवई के निरीक्षक आनंद शुक्ला, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक चंदन भास्कर, विकास शर्मा, रवि बिसाई, अजीत यादव और संजय निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button