छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी के प्लांट गैराज में दो नए चेन माउंटेड डोजर का उद्घाटन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लांट गैराज ने कोक ओवन और कोल केमिकल डिपार्टमेंट (सीओ एंड सीसीडी) और एमआरडी विभाग के लिए दो नए भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) निर्मित चेन माउंटेड डोजर जोड़कर परिचालन दक्षता और क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

प्लांट गैराज विभाग के एमईआरएस परिसर में इसका उद्घाटन समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड सीसीडी) तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय ने, बीईएमएल अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ सीसीडी) तुलाराम बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार को डोजर सौंपे।

बीएसपी के प्लांट गैराज में दो नए चेन माउंटेड डोजर का उद्घाटन...

अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में परियोजना प्रबंधक महाप्रबंधक प्रभारी (प्लांट गैराज) बीडी बाबू, परियोजना समन्वयक महाप्रबंधक (प्लांट गैराज) प्रदीप्त भौमिक, सामग्री प्रबंधन-आईपीएम टीम, पीपी एंड ई विभाग और प्लांट गैराज की समस्त टीम की रिकॉर्ड समय में खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए सराहना की।

एस मुखोपाध्याय ने परिचालन की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा सेवा और उत्पादकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए, उपकरणों के आधुनिकीकरण के महत्व पर बल दिया। मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) बी के बेहरा ने संयंत्र के हैवी वेहिकल के बेड़े के रखरखाव और उन्नयन में प्लांट गैराज टीम के प्रयासों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया, कि नए अधिग्रहणों से न केवल भिलाई इस्पात संयंत्र की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी।

बल्कि कर्मचारियों के लिए अधिक सुरक्षित और अधिक कुशल कार्य वातावरण बनाने में भी योगदान मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नव अधिग्रहीत बीईएमएल चेन माउंटेड डोजर उन्नत प्रौद्योगिकी, बेहतर ईंधन दक्षता, बेहतर प्रदर्शन क्षमताओं और भारत सरकार द्वारा स्थापित बीएस-VI उत्सर्जन मानकों के अनुसार कम उत्सर्जन से युक्त है।

इस अवसर पर प्लांट गैराज विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, जिनमें महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष बी डी बाबू, महाप्रबंधक प्रदीप भौमिक, महाप्रबंधक के ज्ञानानंद, सहायक महाप्रबंधक पार्थ घोष, सहायक महाप्रबंधक पी के कांबले, वरिष्ठ प्रबंधक ललित यादव, प्रबंधक ए डी आप्टे, वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गुप्ता, प्रबंधक सुदर्शन लाल तामुरकर, प्रबंधक के एच वी प्रसाद, उप प्रबंधक बी जोशी, कनिष्ठ अधिकारी संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागीय कार्मिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button