छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

दावा आपत्ति 04 नवम्बर तक आमंत्रित

दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-2 द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-2 से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर निर्धारित मापदण्ड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-2 एवं नगर पालिक परिषद निगम जामुल के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है।

उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरियता/प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 04 नवम्बर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-2 में कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।

26 अक्टूबर को जगजीत सिंग नाईट संगीत कार्यक्रम का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में 26 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को जगजीत सिंह नाईट संगीत कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7ः30 बजे से किया जा रहा है। आयोजन में मुंबई से अंतर्राष्ट्रीय वायलीन वादक, संगतकार व गायक दीपक पंडित व भिलाई के प्रख्यात गायक प्रभंजय चतुर्वेदी अपने सुरों की छठा बिखेरकर संगीत सुधियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

मूर्धन्य कलाकार स्व. जगजीत सिंह जी को समर्पित इस आयोजन में उनके गजल के कायनात को पेश किया जायेगा। आयोजन में प्रभंजय चतुर्वेदी गजल की तमाम बानगियों और खूबसूरती को अपने विशेष अंदाज़ में पेश करेंगे। इसके साथ ही दीपक पंडित अपने सम्मोहक वायलीन वादन व गजल गायकी से गजल की नायाब दुनिया को पेश करेंगे।

कार्यक्रम में संगतकार के रूप में तबले पर भालचंद्र शेगेकर व रामचंद्र सर्पे, की-बोर्ड पर दिलीप शर्मा, ढोलक पर भगवत साहू, आॅक्टोपेड पर देवव्रत मजूमदार व दीपंकर दास, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख उपस्थित रहेंगें। भिलाईनगर के गजल व संगीतप्रेमी इस आयोजन में सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button