छत्तीसगढ़दुर्ग

कलेक्टर ने राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बुरी 2024 के सफल आयोजन के लिए विभागों का जताया आभार

दुर्ग / जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बुरी 2024 के सफल आयोजन में सहयोग के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित समस्त विभागों का आभार माना है। उन्होंने सौंपे गये दायित्वों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों और युवोदय दुर्ग के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आयोजित इस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों की विश्वास और उत्साह के दम पर ही जिला प्रशासन द्वारा जिले में जम्बुरी आयोजन का निर्णय लिया गया था।

यह गर्व की बात है कि राज्य की इस प्रथम आयोजन में सभी जिले के जूनियर रेडक्रॉस से संबंधित बच्चे सम्मिलित हुए। कलेक्टर ने आगे भी विभागीय समन्वय के साथ जिले के विकास में सहयोग की अपेक्षा करते हुए इस सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्हांेने समारोह के अंत में जम्बुरी के दौरान दुर्ग जिला से प्राप्त ओवरऑल चैंम्पियन शील्ड को शिक्षा विभाग को सौंपा।

राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बुरी 2024 आयोजन के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने जम्बुरी को सफल बनाने में सभी विभागीय अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा सहित समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button