
सुपेला – दिनांक 15.10.2024 को सुपेला के कालीबाड़ी राधिका नगर से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता संजय शाह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बाइक, जिसका नंबर सीजी 07 एलएच 4638 है, कालीबाड़ी मंदिर के पास से चोरी हो गई थी। सुपेला पुलिस की सक्रियता से आरोपी युवराज सोनी (19) को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश और टीम की सक्रियता
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को आर.के. ग्राउंड सुपेला से गिरफ्तार किया, जहां वह बाइक बेचने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का अपराध स्वीकार किया।
टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह, विनोद सिंह, आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह और धर्मेन्द्र सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवराज सोनी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपी
युवराज सोनी पिता उमेश सोनी उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर मिनीमाता चैक मुन्ना पानठेला के पास सुपेला
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे