सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में 18 वें सेल-खेल मेला 2024-25 का आयोजन 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आश्रम के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। सेल-खेल मेला का उद्घाटन समारोह मंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 24 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विदित हो कि इस वर्ष जारी सेल-खेल मेला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 39 स्कूलों से कुल 1437 बच्चे हिस्सा ले रहें हैं, जिनमें 1150 बालक एवं 287 बालिकाएं शामिल हैं| साथ ही कुल 71 कोच बच्चों के प्रशिक्षण हेतु इस प्रतियोगिता में योगदान दे रहे हैं| सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की रावघाट सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से दूरस्त ग्रामीण इलाकों में छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशने हेतु सेल-बीएसपी द्वारा रामकृष्ण मिशन के माध्यम से प्रतिवर्ष सेल-खेल मेला का वृहद आयोजन किया जाता है।
विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, मल्लखंभ और एथलेटिक्स आदि के लिए विशेष कोच भी तैनात किए जाते हैं। मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारायणपुर के बच्चों का खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने यह घोषणा की है कि ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा, सिल्वर मेडल वाले को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल वाले को 1 करोड़ की पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
अतः आप सभी उस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें एवं निरंतर आगे बढ़ें। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने वक्तव्य में आश्रम द्वारा 18 साल से लगातार इस खेल मेला के आयोजन हेतु आश्रम प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बच्चों की शारिरीक औऱ मानसिक विकास होगी। खेल क्षेत्र की उन्नति हेतु सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव तैयार है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट खदान) अरूण कुमार, नारायणपुर जिला अध्यक्ष (भाजपा) रूपसाय सलाम, नारायणपुर वरिष्ठ समाज सेवक एवं भाजपा कार्यकर्ता बृजमोहन देवांगन एवं गौतम गोलछा, संदीप झा एवं संजय नंदी, अध्यक्ष (जनभागीदारी समिति नारायणपुर) नरेन्द्र मेश्राम, अध्यक्ष (जिला कांग्रेस, नारायणपुर) देवनाथ उसेण्डी जी, पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) प्रभात कुमार, कलेक्टर (जिला नारायणपुर) बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर वीरेन्द्र पंचभाई, , भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) पी के सरकार, महाप्रबंधक (रावघाट खदान) अनुपम बिष्ट, सह-सचिव (रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर) स्वामी अनुभवानंद, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द एवं ब्रह्मचारिगण समेत आश्रम वार्ड की पार्षद श्रीमति पुष्पलता मांझी उपस्थित थे। साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारीगण तथा 1508 बच्चें एवं कोच खेल मेला में शामिल हुए हैं तथा आश्रम में अध्ययनरत करीब 1100 बच्चे, कुल मिलाकर लगभग 3000 बच्चे एवं वरिष्ठ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सचिव ( रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर) स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं प्राचार्य (विवेकानंद विद्यापीठ स्वामी कृष्णामृतानन्द) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता रखा गया जिसमें कुल 25 बच्चे शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के चिनरसिंह दुग्गा, द्वितीय स्थान पर शा आदर्श विद्यालय गराजी के चिरस्सू राम और तृतीय स्थान पर एकलव्य विद्यालय अंतागढ़ के अभिषेक रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा तीनों प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे