Site icon जनता की कलम

डोम शेड एवं कक्ष निर्माण हेतुु 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति…

डोम शेड एवं कक्ष निर्माण हेतुु 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति...

दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखण्ड पाटन एवं धमधा के ग्राम पंचायतों में डोम शेड एवं कक्ष निर्माण के लिए 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अहिवारा विधानसभा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन विकासखण्ड धमधा में क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा द्वारा एवं विकासखण्ड पाटन में क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा द्वारा किया जाएगा।

  • R.O. No. - 13538/41

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड धमधा के ग्राम पंचायत सेमरिया में डोम शेड निर्माण हेतु 20 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत नंदिनीखुंदिनी में डोम शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई है। इसी प्रकार विकासखण्ड पाटन के नगर पालिका निगम भिलाई 03 चरोदा अंतर्गत वार्ड न. 32 देवबलोदा में शास. उच्चतर माध्यमिक शाला में 01 अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Exit mobile version