
दुर्ग – कार्यवाही का विवरण: पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ निगरानी रखी थी।
दिनांक 21.10.2024 को, पुलिस को सूचना मिली कि नेवई डेम के पास दो व्यक्ति R15 मोटर साइकिल पर नशीली गोलियाँ बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में तत्काल एक टीम बनाई गई और घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान:
- अमन निषाद, पिता सुरेंद्र निषाद, उम्र 20 वर्ष, निवासी शिव पारा, मरोदा।
- हुकेश कुमार उर्फ हुक्कु, पिता डेरहा राम साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी स्टेशन मरोदा, बजरंग पारा।
गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर, हुकेश के कब्जे से 1504 नग नशीली कैप्सूल बरामद हुए, जबकि अमन के पास से R15 मोटर साइकिल और कैप्सूल की बिक्री की नगद राशि ₹200 मिली।
औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट:
औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह ने मौके पर उपस्थित होकर कैप्सूल को ट्रामाडोल युक्त नशीली बताया। जब आरोपियों से वैध दस्तावेज और लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 और 21(सी) के तहत मामला दर्ज किया है।
भविष्य की योजना:
पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और नशे के आदी लोगों को पुनर्वास कराने का कार्य कर रहा है। नशे के अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्यवाही में शामिल अधिकारी:
- निरीक्षक आनंद शुक्ला
- औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह
- सउनि कृष्णा लाल नेताम
- सउनि रामचंद कंवर
- प्रआर राजेश देवांगन
- आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, लोकेश दिवाकर
अपराध क्रमांक: 310/2024
धारा: 8, 21(सी) एनडीपीएस अधिनियम
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे