छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा वेंडर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग ने 19 अक्टूबर 2024 को भिलाई निवास में एक दिवसीय वेंडर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रमुख स्थानीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया| वेंडर्स मीट व्यावसायिक प्रथाओं में पारदर्शिता एवं अखंडता पर चर्चा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए.के. चक्रवर्ती उपस्थित थे तथा संयुक्त निदेशक (एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, रायपुर) राजीव एस. नायर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पी.के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (मेकनिकल) बी.के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) टी.के. कृष्ण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) के.सी. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) ए.के. मिश्रा तथा महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सत्यब्रत कर समेत सामग्री प्रबंधन विभाग तथा संयंत्र के अन्य विभागों के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बीएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा वेंडर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन

अपने उद्घाटन भाषण में, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए.के. चक्रवर्ती ने स्थानीय वेंडर्स का स्वागत करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र तथा स्थानीय उद्योगों की परस्पर निर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने विक्रेताओं को पारदर्शी एवं कुशल तरीके से पारस्परिक लाभ के उद्देश्य से परस्पर सहयोगी प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य जैसी उभरती हुई तकनीकों तथा उपकरणों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

संयुक्त निदेशक (एमएसएमईडीएफओ, रायपुर) राजीव एस. नायर ने विभिन्न नए एमएसएमई विकासों जैसे बारकोडिंग, पैकेजिंग में सुधार तथा छोटे पैमाने के विक्रेताओं को उन्नत करने में मदद करने के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा पेश किए गए विभिन्न कार्यक्रम और प्रशिक्षण अवसर आदि पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सत्यब्रत कर ने उपस्थितजनों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, जिसके पश्चात केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी), पब्लिक इंट्रेस्ट डिस्क्लोज़र एंड प्रोटेक्शन ऑफ इन्फोर्मर्स (पीआईडीपीआई) तथा रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) की भूमिका जैसे विषयों पर जानकारी साझा की गई।

महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) जे.पी.एस. चौहान ने एक आगामी ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य अधिक पारदर्शी, शीघ्र एवं कुशल भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, एवं व्यावसायिक प्रथाओं में सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के लिए साझा प्रतिबद्धता के साथ संरेखित है।

जीईएम फैसिलिटेटर (सीजी) प्रियदर्शन ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं के लिए उपलब्ध विभिन्न कार्यात्मकताओं तथा पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, साथ ही विक्रेताओं को इन संसाधनों का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।

समापन संबोधन में, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) के.सी. मिश्रा ने अपने भाषण में विक्रेता की चिंताओं को दूर करने और पारदर्शिता एवं दक्षता बढ़ाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के एमएम विभाग द्वारा शुरू किए गए विभिन्न प्रणाली सुधारों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने भविष्य के कई विकासों योजनाओं पर भी प्रकाश डाला एवं कहा कि आगामी चर्चाओं में और अधिक साझा की जाएगी।

उप महाप्रबन्धक (पर्चेस) सुश्री यामिनी ताम्रकार ने कार्यक्रम का संचालन किया। यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में एससी/एसटी एवं महिला स्वामित्व वाले उद्यमियों को स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी दी गई। स्थानीय उद्योगपतियों, विक्रेताओं/ठेकेदारों/ग्राहकों ने कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसी पहल जारी रखने का आग्रह किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button