
दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम उतई , बोरई, चिंगरी, कुथरेल, खपरी, , चंदखुरी, में आयोजित दशहरा महोत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ।
और प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पूजा-अर्चना कर उनका पवित्र आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा । यह पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आइए, मिलकर भाईचारे और समर्पण की भावना को और सशक्त बनाएं।
विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है। विधायक नेआगे कहा कि इस बार विजयादशमी का पर्व विशेष है, पांच सौ वर्षों के बाद भगवान रामलला अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। विधायक ने कामना की है कि विजयादशमी का पावन पर्व सभी के जीवन में नकारात्मकता और कठिनाइयों का अंत करने के साथ सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन,विजय यादव , मुकेश साहू , टुकेश्वर साहू , गिरजानंद जी, टाकेस्वर , संतराम सपहा , जिला मंत्री रोहित साहू , मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी , पार्षद सतीश चंद्राकर जी, प्रहलाद वर्मा , दीपमाला देशलहरे , वीरेन्द्र गोस्वामी विष्णु देशलहरे रुपेश पारख , लक्ष्मी नारायण साहू , नरेन्द्र साहू जी, चंदू देवांगन , सोहन रिगरी , केशव साहू , नीलम गढ़े , हुबलाल चंद्राकर , पीयूष गंभीर जी, आशीष साहू , चिंटू सिन्हा , लता सोनवाणी , विमला कामड़े शीतल रात्रे जी, ममता चंद्राकर , दानेशवरी देशमुख , शुभम वर्मा , लुकेंद्र ठाकुर , विनोद , वैभव देवांगन , ब्रिज मोहन साहू , सुमरन साहू जी, संगीता रजक , सुनीता वर्मा , भीषम देवांगन ,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , बंटी हरमुख , सरपंच श्रीमती राजश्री चंद्राकर , संचालन उमेशचंद्र देशमुख , सागर दास मानिकपुरी , अध्यक्ष डॉ. त्रेमेस्वर चंद्राकर , कोमश चंद्राकर , धर्मेन्द्र साहू , नारायण यादव जी, लोकेश चंद्राकर , देवनारायण सोनवानी जी, दुस्यंत देशमुख , खिलेन्द्र चंद्राकर , भरत यादव , हेमलाल साहू जी, प्रदीप चंद्राकर , रमेश साहू , नरेन्द्र दास मानिकपुरी नागेंद्र चंद्राकर तामेस्वर दास मानिकपुरी , जितेन्द्र सेन,सरपंच पुष्पा देशमुख , लेखराम साहू , गुलाब देशमुख भुनेश्वर साहू , साकेत पटेल , राहुल देशमुख जी, उपेंद्र देशमुख सरपंच हेमलता देशमुख , दीपिका चंद्राकर , उपसरपंच खेमलाल चंद्राकर , टीकम चंद्राकर , पिंटू चंद्राकर , रेखराम चंद्राकर एवं बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे