अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

चौकी स्मृतिनगर की पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार…

दुर्गचौकी स्मृतिनगर की पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए लूट के आरोपियों को धरदबोचा। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पहले से अन्य अपराध भी दर्ज हैं।

घटना की जानकारी

प्रार्थी प्रमोद साहू, पिता शिव कुमार साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी मॉडल टाउन इंदिरा नगर, थाना सुपेला, ने दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को पुलिस को लिखित शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत के आधार पर मामला धारा 115(2), 309(4), 3(5) श्रीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की सक्रियता

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. प्रकाष धुर्वे, पिता सुभाष धुर्वे, उम्र 37 वर्ष
  2. पीन्दु नेताम, पिता राजधानी नेताम, उम्र 19 वर्ष
  3. नीलकंठ पुर्वे, पिता स्व. माखन लाल धुर्वे, उम्र 26 वर्ष

गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में आरोपियों ने 16 अक्टूबर 2024 को दिन में लगभग 04:00 बजे वारदात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्रमोद साहू के साथ बैठकर शराब पीने के दौरान उनसे पैसे की मांग की, जब प्रार्थी ने इनकार किया, तो उन्होंने मारपीट कर उनसे एक एक्टिवा (नं. सीजी 07 बीजेड 4640), एक रियलमी मोबाइल फोन और एक चांदी का चैन लूट लिया।

न्यायिक प्रक्रिया

गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई और आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

प्रमुख कार्यवाही में योगदान

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के साथ प्र.आर. रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिंह, मो. अहफाज खान, आर. तुषार कुमार, गोपाल लामा, सविन्दर सिंह, संतोष सोनी, और अनिकेत चन्द्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button