
जिला मुख्यालय में राज्योत्सव 05 नवम्बर को, एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
दुर्ग / राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं की विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के सभी शासकीय भवनों में 1 से 6 नवम्बर तक रात्रि में रोशनी की जाएगी। साथ ही शासन के कल्याणकारी योजनाओं/हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाएगा।
भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र में परफॉर्मेंस इम्प्रूव्हमेंट वर्कशॉप का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन व विकास विभाग द्वारा 16 अक्टूबर 2024 भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बी.एम.डी.सी.) में मानसून के दौरान इलेक्ट्रिकल उपकरणों में संभावित बाधाओं पर जानकारी हेतु पी.आई.डब्ल्यू (परफॉर्मेंस इम्प्रूव्हमेंट वर्कशॉप) एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टी. के. कृष्ण कुमार उपस्थित थे तथा समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य महाप्रबंधक (एम.डब्लू.आर.एम.) एम. के. गोयल उपस्थित थे। इस कार्यशाला में संयंत्र के 9 विभागों से कुल 34 कर्मचारी व अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
अपने उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टी. के. कृष्ण कुमार ने इस कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए संयंत्र के हित में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मुख्य महाप्रबंधक (एम.डब्लू.आर.एम.) एम. के. गोयल ने अपने उद्बोधन में कार्यशाला के सतत आयोजन पर जोर देते हुए इस आयोजन की सराहना की। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (एएण्डडी) रविशंकर, महाप्रबंधक प्रभारी (पी.एन.बी.एस.) अजय कुमार तथा महाप्रबंधक (पी.एन.बी.एस.) पी.कृष्णमोहन प्रतिभागियों के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित थे।
कार्यशाला के समन्वयक उप महाप्रबंधक (एच.आर.एल एण्ड डी.) मुकुल कुमार सहारिया ने कार्यशाला का सविस्तार वर्णन करते हुए कहा कि कार्यपालकों तथा गैर कार्यपालकों के विभिन्न समूहों को मानसून के कारण विद्युतीय उपकरणों में आने वाली अलग-अलग समस्याओं के कारणों और उनके निराकरण की विवेचना कर सर्वग्राह्य हल प्राप्त करने के लिये इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिसे पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा भी प्रदर्शित किया गया। कनिष्ठ प्रबंधक (एच.आर.एल एण्ड डी.) मयंक कुमार कर्महे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पावर सिस्टम) आर. आर. ठाकुर, महाप्रबंधक (ए.एण्ड.डी) सुश्री कामिनी गुप्ता तथा महाप्रबंधक (पी.एन.बी.एस.) पी. कृष्णमोहन उपस्थित थे।
26 अक्टूबर को जगजीत सिंग नाईट संगीत कार्यक्रम का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 (शनिवार) को जगजीत सिंह नाईट संगीत कार्यक्रम का आयोजन संध्या 7ः30 बजे से किया जाएगा। आयोजन में मुंबई से अंतर्राष्ट्रीय वायलीन वादक, संगतकार व गायक दीपक पंडित व भिलाई के प्रख्यात गायक प्रभंजय चतुर्वेदी अपने सुरों की छठा बिखेरकर संगीत सुधियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
मूर्धन्य कलाकार स्व. जगजीत सिंह जी को समर्पित इस आयोजन में उनके गजल के कायनात को पेश किया जायेगा। आयोजन में प्रभंजय चतुर्वेदी गजल की तमाम बानगियों और खूबसूरती को अपने विशेष अंदाज़ में पेश करेंगे। इसके साथ ही दीपक पंडित अपने सम्मोहक वायलीन वादन व गजल गायकी से गजल की नायाब दुनिया को पेश करेंगे।
कार्यक्रम में संगतकार के रूप में तबले पर भालचंद्र शेगेकर व रामचंद्र सर्पे, की-बोर्ड पर दिलीप शर्मा, ढोलक पर भगवत साहू, आॅक्टोपेड पर देवव्रत मजूमदार व दीपंकर दास, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख उपस्थित रहेंगें। भिलाईनगर के गजल व संगीतप्रेमी इस आयोजन में सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे