छत्तीसगढ़भिलाई

सेक्टर-4 सर्वेश्वर धाम मंदिर में चोरी, दानपेटियां को तोड़कर लाखों रुपए ले गए बदमाश…

भिलाई। सेक्टर-4 ए मार्केट स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला। मंदिर की 7 दानपेटियों को तोड़कर इसमें से रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। दानपेटियां पिछले कई माह से नहीं खुली थी और नवरात्रि के दौरान भी काफी दान आया था। बदमाशों ने चिल्हर छोड़ दिया और सारे नोट ले गए। इस मामले में मंदिर समिति की शिकायत पर भिलाई भट्ठी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी के संबंध में सर्वेश्वर धाम मंदिर समिति के महासचिव भवानी शंकर पाणीग्रही ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मंदिर का देख रेख करने का कांम गंगा राम सोनी के द्वारा किया जाता है। गंगाराम ने बुधवार की रात 9.00 बजे मंदिर में ताला लगाया और भवानी शंकर को उनकी दुकान शंकर मेडीकल स्टोर में चाबी छोड़ गया। गुरुवार की सुबह करीबन 6 बजे चाबी लेकर गंगा राम सोनी मंदिर का ताला खोलने गया।

गंगाराम जैसे ही मंदिर पहुंचा तो देखा कि ग्रील का कुण्डा टुटा हुआ है। इसके बाद गंगाराम ने भवानी शंकर को फोन कर बताया कि मंदिर का ग्रील का कुण्डा ताला टूटा हुआ है। सूचना के बाद भवानी शंकर पहुंचा और देखा कि दो ताला कुण्डा सहीत मेन गेट के बगल में रखा हुआ है। मुख्य द्वार का दरवाजा अंदर से चिटकनी बंद था। मंदिर के बाएं तरफ जोत कक्ष के तरफ गए वह दरवाजा भी बाहर से कुंडी लगा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर मंदिर में रखी सात दान पेटी टूटी हुई थी। इनमें से चार कांच का दान पेटी व तीन लोहे का दान पेटियां हैं।

कांच के दान पेटी को उपर से कांच को तोड कर एवं लोहे के दान पेटी को छोटा दरवाजा को तोड कर उसमें रखे 10, 20, 50, 100, 500 रुपए के नोट अज्ञात चोर ले गए। मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे को देखने से पता चला कि घटना 1से 2बजे के बीच की है। जाते समय चोर पीछे की ओर जोत रूम के तरफ का ताला तोड कर बाहर निकले हैं। नवरात्रि का समय होने के कारण मंदिर में काफी दान आया जो कि दान पेटियों में ही था। पूरा पैसा चोर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button