अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

ग्राम बठेना से बकरा चोरी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार…

विवरण- मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामनाथ चक्रधारी निवासी बठेना ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.10.24 को रात्रि 12.00 से 02.00 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा 27 नग बकरी बकरा इनके घर में बने कोठा से चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 173/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में आरोपियों के धरपकड़ हेतु ACCU दुर्ग से टीम एवं थाना से टीम बनाकर पता तलाश की जा रही थी मुखबिर सूचना, तकनिकी विश्लेषण एवं त्रिनयन एप की सहायता से अपराधी और अपराध में प्रयुक्त साधनों की पहचान की गई।

एवं उक्त आरोपीगण को पकड़ा जाकर 12 नग बकरा, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG07 BD9580, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन, जुमला कीमती 07 लाख 41 हजार रूपये जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया, शेष बकरा बकरी की पता तलाश की जा रही है, प्रकरण में विवेचना जारी है। उक्त आरोपिगण को आज दिनांक 16/10/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

नाम आरोपी 

1. अरुण कुमार धृतलहरे पिता आशा राम उम्र 31 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई

2. भगवन दास जोशी उर्फ खरगोश पिता साद राम उम्र 32 वर्ष निवासी सेक्टर 06 भिलाई

3. ओम प्रकाश वर्मा उर्फ़ मूलचंद पिता खेमू वर्मा उम्र 34 साल निवासी रुआबाँधा भिलाई

4. इमरान कुरैशी पिता स्व. शेख दवाल उम्र 40 वर्ष बैकुण्ठधाम छावनी

5. अशफाक अली उर्फ़ भाखडू पिता स्व. सुलेमान अली उम्र 40 वर्ष निवासी रुआबाँधा भिलाई

6. सलमान कुरैशी पिता स्व. इरफ़ान उम्र 32 वर्ष निवासी छावनी भिलाई

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button