छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

सेल एथलेटिक्स अकादमी पुनः प्रारम्भ, प्रवेश हेतु चयन स्पर्धा आयोजित…

भिलाई – स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल की विभिन्न इकाइयों में अलग-अलग सेल अकादमी का संचालन किया जाता है। जिसके अंतर्गत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, “सेल एथलेटिक्स अकादमी” का संचालन करती है। बीएसपी में “सेल एथलेटिक्स अकादमी” वर्ष 2003 से प्रारम्भ की गई थी, लेकिन कोरोनाकाल के दौरान इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे सेल के गाइडलाइन्स के अनुसार पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

सत्र् 2024 से 2027 के लिये सेल एथलेटिक्स अकादमी में प्रवेश हेतु दिनांक 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। यह चयन स्पर्धा दौड, जम्प और थ्रो के विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है। यह चयन स्पर्धा, अकादमी परिसर बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में आयोजित की जायेगी।

चयन स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों को दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक एथलेटिक्स अकादमी परिसर, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। यह चयन स्पर्धा केवल बालक वर्ग हेतु 20 रिक्तियों हेतु आयोजित की जा रही है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडीयों की आयु 14 से 17 वर्ष के मध्य होनी चाहिये (जन्म तिथि 25.10.2010 से 26.10.2007 के मध्य) वाले खिलाड़ी ही इस चयन स्वर्धा में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।

अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट, इवेंट्स टैस्ट व चिकित्सीय परीक्षण में अपनी योग्यता साबित करनी होगी तथा खिलाड़ियों का चयन चिकित्सीय परिक्षण एज वेरिफिकेशन के पश्चात ही प्रविण्यता के आधार पर होगा। चयन स्पर्धा में प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं की अंक सूची, खेल उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साईज कलर फोटो ग्राफ, आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र दस्तावेज की मूल प्रति तथा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। दस्तावेज के मूल प्रति के अभाव में चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा।

सेल एथलेटिक्स अकादमी पुनः प्रारम्भ, प्रवेश हेतु चयन स्पर्धा आयोजित...

इस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी, (प्रशिक्षक-एन.आई.एस) श्री अनिरुद्ध सेल एथलेटिक्स अकादमी बोकारो हॉस्टल, बोरिया मार्केट के पास, सेक्टर-4, भिलाई, दुर्ग, पिनकोड 490001 में या मो. नं 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।

चयन स्पर्धा में भाग लेने बाहर से आये प्रतिभागियों एवं उनके पालक या प्रशिक्षक को केवल आवास की सुविधा प्रदान की जायेगी। साथ ही एवं चयनित खिलाड़ियों को (द्वितीय श्रेणी न्यूनतम दूरी का) बस किराया/ शयनयान रेल किराया, जो गृह नगर से भिलाई आने-जाने सहित एक तरफ के टिकट की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा तथा भिलाई में निःशुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था की सुविधाऐं प्रदान की जायेगी।

बैटरी टेस्ट सिरीज एवं इवेन्ट टेस्ट : सेल एथलेटिक्स अकादमी का बैटरी टेस्ट सिरीज – 2024 हेतु, स्टेन्डिंग ब्रॉड जम्प-2.40 सेमी, 30 मी स्प्रिंट (दौड)-4.00 सेकंड, 6×10 मी शटल रन (दौड)-14.00 सेकंड, वर्टीकल जम्प-50 सेमी, क्रिकेट बाल थ्रो-60 मी, 800 मी रन(दौड)-2:08.00 सेकंड से कम का न्यूनतम योग्यता (क्वालिफाइंग) मापदंड निर्धारित किया गया है। जबकि इवेन्ट टेस्ट के लिए, दौड में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 2000 मी, 5000 मी 5000मी वॉक, हर्डल्स, जम्प में लंबी कूद (लांग जम्प) तथा थ्रो में डिस्कस्, शॉट पुट, हेमर व जेवलिन थ्रो शामिल है।

चयन पश्चात सुविधाएँ: प्राशिक्षण की अवधि तीन वर्ष की होगी तथा प्रत्येक वर्ष प्रगति (परफारमेन्स) की समीक्षा कर अवधि में वृद्धि की जा सकती है। प्रत्येक कैडेट का बैटरी टेस्ट के द्वारा प्रत्येक माह प्रगति (परफारमेन्स) का अवलोकन किया जायेगा। अकादमी में चयन के पश्चात खिलाडियों को सर्व सुविधा युक्त निःशुल्क आवास व्यवस्था, निःशुल्क संतुलित आहार, स्टाइपेन्ड -प्रथम वर्ष रू.1000/- प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष रू.1200/- प्रतिमाह एवं तृतीय वर्ष रू.1500/- प्रतिमाह प्रदान की जायेगी।

संयंत्र के अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा। संयंत्र के विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा। प्लेयिंग किट-दो जोडी वेस्ट एवं शार्टस्, जूते, मोजे, एक जोडी स्पाईक एवं ट्रेक सूट। सेरिमोनियल ड्रेस एक जोडी-शर्ट, पेंट, टाई, कोट, मोजे, लेदर शूज तथा ब्लेजर क्रेस्ट सहित (तीन वर्ष में एक बार) प्रदान की जायेगी। वर्ष में एक बार गृह नगर जाने हेतु एक माह की छुट्टी जिसके लिये जाने-आने का रेल / बस किराया (न्यूनतम दूरी का) प्रदान किया जायेगा। मनोरंजन हेतु समाचार पत्र, ज्ञान वर्धक पत्रिकायें, टी.वी, विडियो इत्यादि सुविधायें दी जायेगी। साथ ही मल्टी जिम की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि, पूर्व में अकादमी के प्रशिक्षित कैडेट्स की राष्ट्रीय एवं अंर्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सराहनीय उपलब्धियां रही हैं, जिसके आधार पर कैडेट्स को शासकीय एवं अन्य नौकरियों में प्राथमिकता मिली है, तथा अधिकतर अकादमी कैडेट्स शासकीय पदों पर कार्यरत है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button