दुर्ग – जितेन्द्र शुक्ला (भा. पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अवैध शराब व मादक पदार्थों की अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 14.10.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर घटना स्थल ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब दुकान के पास दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में प्रकरण के आरोपी गोपी सिसोदिया ऊर्फ गोपी पारधी पिता स्व सिकंदर सिसोदिया (पारधी) उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुर्शीडीह नगपुरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को अवैध शराब रखकर ग्राहक की तलाश करते रेड एवं वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपी के कब्जे में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 34 नग देशी मशाला मदिरा पौवा जिसके प्रत्येक शीशी में 180 एम.एल. मदिरा भरा कुल 6.120 बल्क लीटर कीमती 3740 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर नवी मोनिका पाण्डेय, प्र.आर संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, शकील खान एवं एमन चन्द्राकर की विशेष भूमिका रही।
नाम आरोपी
गोपी सिसोदिया ऊर्फ गोपी पारधी पिता स्व 34 नग देशी मशाला मदिरा पौवा सिकंदर सिसोदिया (पारधी) उम्र 20 साल जिला दुर्ग (छ.ग.)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे