
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुथरेल में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव एवं दशहरा पर्व समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य आतिशबाजी एवं पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ।
ग्राम कुथरेल में विगत कई वर्षों से बड़े ही धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जाता है यहां आतिशबाजी और रावण पुतला देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इस वर्ष भी भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
विधायक ललित चंद्राकर ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया व कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनता जनार्दन को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक चंद्राकर ने ललित चन्द्राकर ने कहा दशहरा भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।
इसी दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक दस सिर वाले रावण का वध किया था। यह पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है हम हर साल रावण का वध करते हैं परंतु इस पर्व की सार्थकता तब होगी जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्शों पर चले और काम क्रोध मद लोभ रूपी रावण जो हमारे मन में है उसका वध करें और अपने जीवन में सत्य सदाचार को शाश्वत रखें।
इस वर्ष का यह कार्यक्रम हम सब लोगों के लिए विशेष है क्योंकि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम जी भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं यह हम सबके लिए गौरव और प्रसन्नता की बात है। आप सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देता हूँ। हम सभी पर प्रभु श्री राम की कृपा बनी रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, श्रम कल्याण मंडल उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,सरपंच श्रीमती राजश्री चंद्राकर,प्रदीप चन्द्राकर, संचालन उमेशचंद्र देशमुख, सागर दास मानिकपुरी, अध्यक्ष डॉ. त्रैमेस्वर चंद्राकर,लोमश चंद्राकर, धर्मेन्द्र साहू, नारायण यादव, लोकेश चंद्राकर, देवनारायण सोनवानी, दुस्यंत देशमुख, खिलेन्द्र चंद्राकर, भरत यादव, हेमलाल साहू,रमेश साहू, नरेन्द्र दास मानिकपुरी, नागेंद्र चंद्राकर, तामेस्वर दास मानिकपुरी, जितेन्द्र सेन सहित बड़ी संख्या दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे