
Sarkari Naukri : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिसशिप की नौकरी पाने का अच्छा मौका है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाकर किया जा सकता है. इस अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. इस भर्ती अभियान के जरिए 600 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्र सीमा 20 से 28 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे, उस जगह की लोकल भाषा की समझ होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये और जीएसटी है. जबकि EWS, ओबीसी और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और जीएसटी है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस के पद पर चयनित होने के बाद 9000 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा. यह अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी.
यहां क्लिक करके डिटेल नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे