CTET Exam Date 2024 : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की तारीख फिर से बदल दी है. अब यह परीक्षा 15 दिसंबर की बजाए 14 दिसंबर को होगी. सीबीएसई की ओर से जारी ताजा नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अगर किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है.
सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया है. सीटीईटी के नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख 1 दिसंबर 2024 बताई गई थी. जिसे प्रशासनिक कारणों से बदलकर 15 दिसंबर कर दिया गया था. परीक्षा का आयोजन देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा.
सीबीएसई ने इस बार क्यों बदली परीक्षा की तारीख?
सीबीएसई ने सीटीईटी को लेकर जारी ताजा नोटिफिकेशन में कहा है कि अभ्यर्थियों से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर को कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के हितों के मद्देनजर सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है.
सीटीईटी के लिए आवेदन 16 अक्टूबर तक
सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करना है. इसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है. बता दें कि सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार- जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है. सीटीईटी-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल और पेपर-2 में पास होने वाले कक्षा 6 से आठवीं तक की कक्षा के टीचर बनने के योग्य माने जाएंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे