छत्तीसगढ़दुर्ग

सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग / प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा चल रहे देश व्यापी सदस्यता अभियान के समीक्षा एवं आगे रणनीति हेतु मंडल बैठक का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडल उतई, अंजोरा, रिसाली की पृथक पृथक बैठक जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यरोपणअर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। इस कार्य क्रम में मुख्यवक्त के रूप में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल हुए। स्वागत भाषण जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने प्रदान किया और सभी को नवरात्र के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान संयोजक राजेंद्र उपाध्याय जी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उतई,रिसाली, अंजोरा मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान की पूरी जानकारी प्रदान किया। बूथ वाइस,अब तक कितना बना है आगे और कितना बनाना सक्रिय सदस्यता हेतु कितना बना है सभी जानकारी प्रदान किया ।पार्टी सविधान की रितिनीति से अवगत कराया,और आगे निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु लग जाने प्रेरित किया ।…

इस अवसर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सभी को संबोधित करते हुए शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और साथ ही हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर बधाई प्रेषित किया। अपनी सरकार बनने में सभी को अच्छा लगता है लेकिन सरकार बनाने की प्रथम सीढ़ी सदस्यता अभियान है जो पूरे देश में अभी चल रही है जनसंघ के समय हमारे पास मुट्ठी भर कार्यकर्ता से पार्टी चालू हुआ था आज कार्यकर्ताओं के मेहनत व लगन से दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में उभर कर सामने आया है।

पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी ऐसी सरकार को आप सभी के मेहनत व लगन से हराने ने का काम किया और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने में अहम योगदान दिया और हमारे पास हमारे क्षेत्र में विधायक है। आप सभी ने लोकसभा चुनाव में मेहनत किया और देश में सरकार बनाए।

आगे कहा 3 घंटे आप सभी को पार्टी के लिए प्रदान करना है भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़े लक्ष्य को लेकर चल रही है हमारे देश को पुनः विश्व गुरू बनाना है और हमारे देश को 2047 तक विकसित भारत संकल्पित भारत के लक्ष्य को पूरा करना, अंत्योदय के लक्ष्य तक पहुंच कर देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है।आप सभी को अपना-अपना लक्ष्य सदस्यता अभियान के लिए मिला है उसको 15 अक्टूबर तक पूर्ण करना है और अभी से कार्य में लग जाना है आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा पहली सितंबर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान आरंभ हुआ है और सदस्यता अभियान के एक माह के उपरांत करोड़ों लोगों ने बढ़चढ़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम को निरंतर तीव्र गति प्रदान करने भाजयुमो द्वारा भाजपा सदस्यता रथ का परिचालन समूचे प्रदेश में किया जा रहा है आप सभी से आग्रह करता हूं हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को पूरा करने हेतु हम सब को जुट जाना है 15 अक्टूबर तक सभी को अपने अपने लक्ष्य को पूरा करना है आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, जिला मंत्री रोहित साहू जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल ,वर्मा, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे महामंत्री सोनू राजपूत राजू जंघेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदू देवांगन सतीश चंद्राकर हूबी चंद्राकर लक्ष्मी नारायण साहू करण सेन प्रवीण यदु,ममता साहू, श्रद्धा साहू रेखा यादव शीतल ठाकुर, यामिनी हरमुख, प्रिया साहू पुष्पा सिंह राजपूत इंद्राणी दिल्लीवर, लिकेश्वर देशमुख, देव प्रसाद साहू राम खिलाव यादव, हुबलाला चंद्राकर,शुभम सोनी देवेंद्र भारती, सोमेश साहू छगन लाल बंजारे, कृष्ण कन्हैया साहू तुम्मन लाल कुर्रे, कमला दिल्लीवार, बल्लभ प्रसाद आशीष कुमार साहू शंकर लाल साहू भैया लाल गजेंद्र कुमार साहू प्रवीण यादव सतीश चंद्राकर चंद्रशेखर बंजारे मोहनलाल साहू धनेश्वर यादव रमाकांत देशमुख नंदू निर्मलकर हेमू दास साहू रविवंशी,नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहूअनुपम साहू अजीत चौधरी दशरथ साहू तामेश्वर साहू पार्षद दुर्गेश साहू विकास कुलश्रेष्ठ हिमांशु चंद्राकर राजू राम, उपेंद्र रिगरी तूकेश साहू, नरेंद्र निर्मलकर हरिश नायक बच्ची यादव राजेश यादव रविदास मानिकपुरी रंजन कुमार सिन्हा, पूनमचंद सपहा, शैलेंद्र कुमार साहू सिला ,वानखेडे, पार्षद सविता धवस, रमा साहू , ममता सिन्हा, गजेंद्र कोठारी,रुक्मणी साहू लक्ष्मी साहू गैंद लाल , प्रवीण सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button