छत्तीसगढ़भिलाई

एसएमएस-2 में महिला ठेका श्रमिकों के लिए “नई चेतना” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील जोन-2 के स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 के सभागार में महिला ठेका श्रमिकों के लिए “नई चेतना” कार्यक्रम का आयोजन सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2, प्रचालन) के भटनागर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला ठेका श्रमिकों को जागरूक कर उन्हें मिलने वाले सुविधाओं से अवगत कराना है। कार्यक्रम में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी आर के ठाकुर सहित कुल 25 महिला ठेका श्रमिक उपस्थित थी।

मुख्य अतिथि के भटनागर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होता है। घर-परिवार के साथ-साथ कार्यस्थल के महत्वपूर्ण कार्यों में भी उनकी जवाबदारी होती है। इन व्यस्तताओं के बीच महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मिलने वाली सुविधाओें के बारे में जानकारी देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम कंसल्टेंट (एनओएचएस, एम एंड एचएस) सुश्री शुभ प्रषान्त ने महिला ठेका श्रमिकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा उप प्रबंधक (एचआर, स्टील जोन-1) सुश्री शालिनी चौरसिया ने यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एचआर, सीओसीसीडी) प्रवीण कुमार शर्मा ने महिला श्रमिकों को मिलने वाले न्यूनतम वेतन, बोनस, पीएफ, ईएसआईसी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा श्रमिकों के बच्चों के लिए चलाये जा रहे छात्रवृति योजना की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सिकंदर इंदोरिया ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button