छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई से मचा हड़कंप,टैक्स बकायेदारों के खिलाफ निगम ने लिया सख्त कदम

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में करदाताओं के घर घर जाकर युद्ध स्तर पर कार्रवाही शुरू किया गया है।नल कनेक्शन काटने नगर निगम का सख्त एक्शन तीन दिनो से लगातार नगर निगम के राजस्व विभाग ने लगभग 10 से अधिक नल कनेक्शन कांटे गए. निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा बार-बार टैक्स जमा करने अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दे कि आज बुधवार को सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा निरीक्षण कार्रवाही करने जलकार्य निरीक्षक,सहायक राजस्व निरीक्षक लवकुश शर्मा के साथ कार्रवाही करने पहुँचे।नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने अभियान तेज कर दिया है। कार्रवाही के दौरान अमले के साथ जलकर वसूली को लेकर करदाताओं से जल कर टैक्स देने की बात कही जा रही है. 46 हजार बकाया जलकर टैक्स देने से इंकार करने पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाही कर दो नल कनेक्शन कांटे।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा डोर टू डोर वसूली अभियान में डयूटी लगाई है। युद्ध स्तर पर सभी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टैक्स वाली कार्य मे मेहनत कर निगम राजस्व की टीम बकायादारों के घर-घर दस्तक दे रही है। निगम को लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर नहीं पटाने वाले करदाताओं से टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निगम अमला सभी बकायादारों के घर पहुँच रहे है। इस दौरान बकाया जलकर नहीं पटाने वाले कुछ करदाताओं के घर का नल कनेक्शन भी काटा गया।

राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि दुर्ग निगम के 60 वार्डों में लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर का भुगतान नहीं करने वाले सात हजार से अधिक करदाताओं को चिह्नित किया गया है। इन करदाताओं को बकाया टैक्स वसूली के लिए सभी को नोटिस तामिल कराया जा चुका है।

ऐसे में निगम का राजस्व अमला टैक्स वसूलने इन बकायादारों के घर पहुंच रहा है।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोईर ने बताया कि कई बकादारों ने सालों से जलकर टैक्स का भुगतान नहीं किया है।इसलिए जलकर भुगतान नहीं करने वालो पहले टैक्स देने की नोटिस के साथ अपील किया जाता है करदाताओं द्वारा टैक्स देने से इनकार किये जाने पर तुरंत नल कनेक्शन काटने की कार्रवाही किया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button