छत्तीसगढ़दुर्ग

भाजपा कार्यालय में कन्या भोज- विधायक गजेंद्र यादव ने देवी स्वरुप नवकन्या की किये पूजन…

दुर्ग। नवरात्रि के पांचवा दिन जिला भाजपा कार्यालय में नवकन्या भोज आयोजित किया गया। शहर विधायक गजेंद्र यादव ने देवी स्वरुप नवकन्या की पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना करते आशीर्वाद लिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष विनायक नातू, राजेंद्र पाध्ये, सुरेंद्र कौशिक सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सभी कन्याओ खीर पूड़ी, फल एवं मिस्ठान प्रसादी परोसे।

बेटी बचाओ पढ़ाओ के तहत नवरात्रि के पावन अवसर पर आज भाजपा कार्यालय में कन्या भोज में छोटी छोटी बच्चियां शामिल हुई। विधायक गजेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारियों ने देवी स्वरूप कार्यालय पहुंची कन्याओ का पुष्प बरसाकर स्वागत कर उनका पैर धुलवाये। हॉल में कतार से बैठी कन्याओ को चुनरी ओढ़ाकर कन्याओ का आरती लेकर चंदन तिलक लगाए और भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किये।

भोजन पश्चात् सभी कन्याओ को उपहार के रूप चूड़ी, बिंदिया सहित श्रृंगार का सामान भेंट कर सभी के सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिए। इस दौरान पूरा कार्यालय जय माता दी के जयकारे से गूँजता रहा। जिला संयोजक बानी सोनी, अल्का बाघमार, अजय तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, मानसी गुलाटी, दीपक देवांगन, मौसमी ताम्रकार, ज्योति नामदेव, राजेश्वरी वर्मा, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button