छत्तीसगढ़भिलाई

नंदिनी खदान क्षेत्र में “स्वच्छ्ता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी चूनापत्थर खदान द्वारा “स्वच्छ्ता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह, 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को तीन मुख्य भागों में बांटा गया था। जिसमें स्वच्छ्ता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छ्ता और सफाई मित्र शिविर शामिल था।

कार्यक्रम को प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) सी श्रीकांत के द्वारा खदान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। माइंस मैनेजर उप महाप्रबंधक (नंदिनी) बीरेंद्र कुमार ने स्वच्छ्ता की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए को सभी के साथ अपना विचार साझा किया।

स्वच्छ्ता की भागीदारी के अंतर्गत, अंतर्विभागीय स्वच्छ्ता प्रतियोगिता एवं स्कूली विद्यार्थियों के बीच पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता, अंतर्विभागीय मैराथन का आयोजन किया गया। साथ ही नंदिनी बाजार, विवेकानंद उद्यान, हॉस्पिटल, डीएवी विद्यालय, नंदिनी खदान कार्यालय परिसर आदि में स्वच्छ्ता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। सम्पूर्ण स्वच्छ्ता के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट क्षेत्र की सफाई की गई, जबकि सफाई मित्र शिविर के अंतर्गत, सफाई कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन समारोह पर सभी भागीदारों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 का उद्देश्य इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” पर ध्यान केंद्रित करते हुए, स्वच्छता को दैनिक आदतों और सांस्कृतिक प्रथाओं के माध्यम से एकीकृत करने पर बल देना था। बीएसपी में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर, खदान क्षेत्र, संयंत्र के विभिन्न विभागों, बीएसपी स्कूलों तथा टाउनशिप में विभिन्न गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button