दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित ने ग्राम बेलौदी व कुथरेल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने सत्य, प्रेम और अहिंसा का मार्ग अपनाकर पूरे विश्व के सामने मिसाल कायम की।
विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया। शास्त्री जी ने सादगी से जीवन जिया और अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शास्त्री जी के विचार और जीवन मूल्य सदा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर कार्यकर्ता और ग्राम वासियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया और स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही विधायक नागेश्वरी बुनकर सह समिति मर्या. नगपुरा जिला दुर्ग खादीग्राम उद्योग पहुंचकर समूह के महिलाओं से मुलाकात किया व उनसे खादी कपड़ा खरीद कर प्रोत्साहित किया और स्वदेशी वस्तुएं अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, सरपंच मुकुंद पारकर, पूर्व सरपंच गिरीश्वर देशमुख, तुलसीराम देशमुख, भागवानी पारकर, मोहन महतेल, रमेश साहू ,राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र साहू, नरसिंह साहू, रूपेन्द देशमुख, मोहन देशमुख, बेणीराम देशमुख, लेखराम देशमुख, शैल कुमार देशमुख, महेंद्र साहू, निर्मल ठाकुर, गणेश्वर देशमुख, मंथिर निषाद, सुनील देशमुख, विक्रम देशमुख, प्यारेलाल चौहान, दीप कुमार देशमुख, देव कुमार देशमुख, रिंकू देशमुख, नंद देशमुख, सावंत साहू, ललित साहू, टीकम यादव, विश्भर चौहान, सेवक निषाद, सुखीराम निषाद, बरीतिया राम देशमुख, सुखीराम निषाद, सियाराम पारकर, दिलीप साहू, भूपेश ठाकुर, पंचराम देशमुखदौरान त्रिवेणी सिन्हा, देवकी देशमुख, धनेश्वरी देवांगन, प्रीति देवांगन, सीमा देवांगन, राही सिन्हा, नीतू निषाद ,खेमिन साहू, टेकेश्वरी साहू, ओमकार देवांगन, बूथ अध्यक्ष मुकेश मंडले, शिवकुमार देवांगन, पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन, पवन, इतवारी राम,जितेंद्र भारती, राजू गोस्वामी, रंजीत कुमार निषाद, शिवनारायण निषाद ,देवलाल साहू ,संतोष ठाकुर,सरपंच पुष्पा ठाकुर, तीलू ठाकुर, भु भारती साहू, चैन सिंह साहू, हेमंत साहू, चमन यादव, रामखिलावन यादव, विभोर साहू, तुलेश्वर, हरीश, विनोद, कीर्तन, अनिल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे