
दुर्ग / स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के श्रद्धांजलि स्वरुप “स्वच्छता ही सेवा 2024” की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ के तहत आज जनपद पंचायत दुर्ग के तत्वाधन में दुर्ग ग्रमीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुथरेल में आयोजित स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता मित्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
सभी ग्रामवासियों से इस अभियान में शामिल होकर आस-पास को स्वच्छ और सुन्दर वातावरण बनाने का आग्रह किया व लोगों को नियमित सफाई करने का आह्वान किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया स्वच्छता दीदी को उनके कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर स्कूली बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरण किया और सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, ग्राम सरपंच श्रीमती राजश्री चंद्राकर जी,जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे जी, एडिशनल कलेक्टर एम भार्गव जी, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन जी,प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन राकेश कौशिक जी, जिला अध्यक्ष ढाल सिंह चौहान जी, संगठन प्रभारी जिला दुर्ग प्रेमलाल निषाद जी, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार ठाकुर जी,उपसरपंच लोमस चन्द्राकर जी, प्रदीप चन्द्राकर जी, ब्रह्मानंद चंद्राकर जी ,टीकाराम साहू जी, चुम्मन लाल चंद्राकार जी,अग्रहीज निर्मलकर जी,राजेश चन्द्राकर, हेमंत साहू,पंच तेमेश्वर चंद्राकर, खोमेश्वरी साहू, तुलसी देवांगन, सती चंद्राकर भगवती देशमुख सरस्वती गजपाल राजिम ठाकुर दुलारी चंद्राकर नारायण यादव आत्माराम साहू दीनानाथ चंद्राकर शोभाराम देशमुख शंभू लाल चंद्राकार खुमान साहू प्रभा साहू संगीता चंद्राकर पूर्णिमा साहू प्राचार्य इंदु मलिक क्रांति बाला जी व समस्त ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा का महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
इस सपना को साकार करते हुए देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया थास्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वच्छता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा समारोह की अगुआई की थी।
जिसमें देश भर से आए हुए लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर राजपथ पर एक पदयात्रा को भी झंडी दिखाई थी और न केवल सांकेतिक रूप से दो चार कदम चले बल्कि भाग लेने वालों के साथ काफी दूर तक चलकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
जब से नरेन्द्र मोदी जी प्रधान मंत्री बने हैं तब से समाज के शोषित वंचित अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति के विकास के बारे में सोचता है। प्रधानमंत्री जी लगातार देश के विकास के लिए लोगों की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे