
दुर्ग / केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड विभाग के प्रमुख डॉ अजय आर्य एवं एनसीसी विभाग के प्रमुख एमके भारद्वाज ने स्वच्छता रैली का नेतृत्व किया। सर्व धर्म प्रार्थना में शिक्षकों छात्रों ने भाग लिया बौद्ध मुस्लिम हिंदू सिख धर्म के प्रतिनिधि छात्रों शिक्षकों ने प्रार्थना प्रस्तुत की।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने कहा- स्वच्छता को आदत बनाएं। जब हम सही ढंग से डस्टबिन का उपयोग करते हैं स्वयं को स्वच्छ रखने हैं तो स्वछता का उद्देश्य पूरा होने लगता है। बड़े-बड़े शहरों में अगर हम कचरे का प्रबंध सही ढंग से कर ले तो स्वच्छता अभियान सफल हो जाएगा। घरों और विद्यालय में हमारे छात्रों या बच्चों की एक बड़ी भूमिका होती है।
इस अवसर पर डॉक्टर अजय आर्य ने कहा- जहां स्वच्छता है वहां स्वास्थ्य है और वही सकारात्मक विचार और माहौल भी होता है। इसीलिए सिर्फ अपने घर को नहीं अभी तो अपने परिवेश को भी स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।
सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात स्काउट गाइड एवं एनसीसी के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली निकाली। यह रैली केंद्रीय विद्यालय से निकलकर दादा दादी नाना नानी पार्क पहुंची।
दादा दादी पार्क में पहुंचकर प्राचार्य उमाशंकर मिश्र सहित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने श्रमदान करके सफाई की।
छात्रों ने लगाए नारे
“स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता”
हर नागरिक का हो ये सपना, स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना।
चलो सफाई की एक आदत डालें, गन्दगी को कूड़ेदान में डालें।
स्वच्छता को अपनाएंगे तो धरा को खूबसूरत बनाएंगे।
हर व्यक्ति का एक ही सपना, स्वच्छ बने भारत अपना।
छात्रों ने एक स्वर में नारे लगाकर पांच बिल्डिंग गौरव पथ एवं दादा दादी नाना नानी पार्क परिसर में जन जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू, डॉ श्रावणी,डॉ. अजय आर्य, संजीव कुमार भदोरिया, नितिन कुमार, अमित राजपूत विकास यादव, रामाशीष चौहान, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र यादव सतीश धीवर, डॉ राखी, श्रीवास्तव, सुश्री रेशु, एम.के. बोरकर, कमल सोनी , रचना पाल, मोनिका, ज्योति, अलतमस, गुरलीन कौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे