अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

करदाताओं वसूली में निगम का एक्शन,संपत्ति कर जमा करने के लिए सात हजार लोगों को कल थमाया जाएगा नोटिस

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम के राजस्व विभाग द्वारा वसूली कर में आया एक नया मोड़ लिया करीब सात हजार लोगों को कल नोटिस दे रहा है!राजस्व विभाग द्वारा गुरुवार को घूम-घूमकर सभी को नोटिस जारी करेगा। नोटिस को हल्के में लेने वालों की बढ़ेगी परेशानी।

डिफाल्टर करदाताओ का नल कनेक्शन काटने नगर निगम द्वारा बनाई जा रही है रणनीति। बता दे की नगर निगम में राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पूरे 60 वार्डो में कर्मचारियों को डोर-टू-डोर करदाताओ से संपर्क करने मैदान में उतारा है।

आयुक्त लोकेश चन्द्रकर के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा सात ( 7000 ) नोटिस पत्र में हस्ताक्षर कर नोटिस तामील करने वार्ड राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व निरीक्षक शुभम गोइर को निर्देशित किया गया है।

इसके बाद भी अगर करदाताओं द्वारा नोटिस के बाद भी टैक्स का भुगतान नही करने की स्थिति में संबंधित करदाताओ का मूलभूत सुविधाएं बन्द करने की तैयारी की जा रही है।जिसके तहत पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से संबंधित नागरिकों की परेशानी बढ़ेगी।

परेशानी से बचने के लिए निगम प्रशासन ने करदाताओ से अपील की है कि, वे जल्द से जल्द अपना बकाया टैक्स का भुगतान करे।आज दिनभर बकायेदारों की नोटिस तैयार किया गया है।अनुमान है कि बड़े – छोटे बकायेदारों की भी संख्या काफी है। राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने फील्ड पर रहने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक को बोले साथ में वार्ड में रहकर करदाताओ का नोटिस किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button