अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही…

दुर्ग – पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् मुखबीरी सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास हरनाबांधा दुर्ग में कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहे है।

सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. श्रीमती भारती कंडरा पति मुकेश कंडरा उम्र 35 साल, 02. मुकेश कंडरा पिता राजकुमार कंडरा उम्र 38 साल दोनो निवासी हनुमान मंदिर के पास हरनाबांधा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग बताया।

जिनके कब्जे से देशी शोले मशाला देशी मदिरा 41 पौव्वा प्रत्येक में 180-180 एमएल क्षमता वाली काँच की शीशी में देशी शोले मशाला देशी मदिरा जैसा तरल द्रव्य भरा हुआ कुल 7.380 बल्क लीटर कीमती करीब 4510/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 499/2024, थारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, प्र.आर. शाहिद खान, आरक्षक गजेन्द्र यादव म.आर. अनिता भास्कर की भूमिका रही।

आरोपीः- 01. श्रीमती भारती कंडरा पति मुकेश कंडरा उम्र 35 साल,

02. मुकेश कंडरा पिता राजकुमार कंडरा उम्र 38 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास हरनाबांधा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button