छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

के के कंस्ट्रक्शन के संचालक कमलेश यादव को मिला लीडर आफ भारत का अवार्ड

भिलाई – कंस्ट्रक्शन एवं बिल्डिंग मटेरियल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही उमरपोटी मेन रोड नेवई स्थित के के कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर को कस्टमर सर्टिफिकेशन इन कंस्ट्रक्शन सर्विस का बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर के के कंस्ट्रक्शन के संचालक कमलेश यादव ने बताया कि हम विगत 10 वर्षों से दुर्ग भिलाई में कंस्ट्रक्शन का सर्विस दे रहे हैं बहुत ही वाजिब रेट में एवं कई लोगों को रोजगार भी मुहैया कराए हैं।

हमारी सोच रहती है कि हम लोगों को जो की पूरी लाइफ कमाते हैं और मुश्किल से एक घर बना पाते हैं ऐसी हालत में हम ग्राहक मकान मालिक को ऐसी सर्विस प्रदान करें की जिससे कस्टमर हंड्रेड परसेंट सटिस्फाई हो कम दर में एवं उनको कहीं किसी चीज के लिए अन्य जगहो पर भटकना न पड़े क्योंकि इस फील्ड में लोगों को अच्छी चीजों को तलाश में बहुत परेशानी होती है

के के कंस्ट्रक्शन के संचालक कमलेश यादव को मिला लीडर आफ भारत का अवार्ड

कई लोग तो गलत लोगों से मिल जाते हैं जिनसे उनका काफी नुकसान हो जाता है एवं गलत कंस्ट्रक्शन मैं फंस जाते हैं जिससे कि उनके पूरे जीवन की कमाई का नुकसान हो जाता है इसी सोच के साथ हम चाहते हैं कि कस्टमर हमसे संपर्क कर कम रेट में अच्छी सी अच्छी सुविधा पा सके और हमारे ऑफिस एवं साइट पहुंचकर क्वालिटी गुणवत्ता की जांच परख स्वयं करके अपने कार्य की जिम्मेदारी हमें दे।

इसी अवसर पर हम अभी दीपावली में अच्छा ऑफर भी लाने वाले हैं जिससे की कस्टमर को और ज्यादा फायदा मिल सके एवं कम समय में हम कंट्रक्शन कार्य को पूरा करवाने का भी प्रयास करते हैं इसी लिए आज हमारे कंपनी को इस अवार्ड के लायक समझा गया एवं यह अवार्ड मिला हमारी टीम के साथियों के सहयोग से हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं इस अवसर पर सिकंदर हेमंत मेंश्राम शुभम चंद्राकर देवेंद्र परमा यादव नितेश संजय उपाध्याय अलग देवांगन देव साहू थलेश प्रेम आदि लोगों ने बधाइयां दी।

के के कंस्ट्रक्शन के संचालक कमलेश यादव को मिला लीडर आफ भारत का अवार्ड

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button