छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

स्वच्छता अभियान में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर

 भिलाई – देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसके तहत पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पुरैना भिलाई परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूल परिसर, तालाब, मंदिर परिसर, महापुरुषों के चौक को साफ सफाई किया गया । और स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक किया और उपस्थित ग्रामवासी , विद्यार्थी को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाकर अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया गया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे का अर्थ है जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुचाना। जिस प्रकार अपने घर,कार्यालय,अपने प्रतिष्ठान की सफाई जरूरी है। उसी प्रकार मनुष्य के तन और मन की सफाई भी उतनी ही जरूरी है। साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

स्वच्छ रहने से हम सब अनेक बीमारियों से बचते हैं। इसलिए स्वच्छता के प्रति प्रत्येक लोगों को जागरूक होना ही चाहिए। गांव, घर और मुहल्लों को स्वच्छ रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। स्वच्छ रहने एवं आस पास की सफाई करने का शपथ दिलाते हुए लोगों से गली मुहल्ले, सड़क, शौचालय आदि की समय-समय पर साफ सफाई करने की अपील की।

आगे चंद्राकर ने कहा इस सफाई अभियान को शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका आपका खुद का कमरा, आपकी अपनी अलमारी, अपना शौचालय, खुद का रसोईघर, अपना कचरा है। क्या आप अपने खुद के कमरे और परिवेश को साफ रखते हैं क्या आप अपने आस-पास की सफाई को बनाए रखने में सक्षम हैं यदि आप ऐसा करते हो तो निश्चित रूप से यह अभियान सफल हैआप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, महामंत्री एवं स्वच्छता संयोजक राजू जंघेंल सदस्य अजीत चौधरी सदस्य अनुपम साहू, एम लक्ष्मण राव पार्षद ओमप्रकाश मिर्जा, बी कृष्ण राव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष डी.साई. कुशल चंद्राकर, सोमनाथ यादव, रामाराव, लखन नाग सुरेश कुमार, शंकर यादव,गणेश यादव,मधु नंदू,पी .प्रकाश बी. रामू सम्भा, साई मोहन,बघेल, बी. गणपति,जी विजय, मौली,टी .दुर्गंधन,मोहन, दुर्गेश गोलू ,के. एल.कुमारी, अनिरुद्ध, विमला मंजू निषाद, द्रौपदी यादव आरती गोड, चचंद्रा बारिक, विमला विश्वकर्मा सरोज, कांति माणिकपुरी, चंद्रिका, मोगरा देशमुख मिडिया प्रभारी पूनम सपहा ,सुरेश कुमार,लखन नाग, विधायक प्रतिनिधि,नंदकिशोर, चंद्रा बारीक, छाया पार्षद, दुर्गेश बाग शक्ति केन्द्र संयोजक आरती गोड़ शाला की प्राचार्य श्रीमती माधुरी शिक्षक वी.के.वर्मा जी,पी.आर.देवांगन जी,नंदी मैडम जी,रेणुका देवांगन जी,एस. एन.कुशव जी,विशाल विश्वकर्मा जी, अशोक यादव जी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button