कैरियररोजगार

बड़ा फैसला ! पुलिस में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण, नोटिफिकेशन जारी…

जयपुर- राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसके लिए सरकार ने राजस्थान पुलिस सबॉर्डिनेट सर्विस रूल्स 1989 में संशोधन किया है. पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलने वाले 33 फीसदी आरक्षण में से एक तिहाई आरक्षण विधवा महिलाओं और विवाह विच्छिन्न महिलाओं को 80-20 के अनुपात में मिलेगा. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में संशोधित नियम जारी कर दिया है.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यदि विधवा और विवाह विच्छिन्न महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन्हें उसी कैटेगरी की अन्य महिला उम्मीदवारों के माध्यम से भरा जाएगा.

कैबिनेट बैठक में पहले ही लग गई थी मुहर

राजस्थान सरकार ने इसी महीने की शुरुआत में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने पर मुहर लगा दी थी. इसके लिए सरकार ने राजस्थान पुलिस सबॉर्डिनेट सर्विस रूल्स 1989 में संशोधन किया है. इसके अलावा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा था कि इस साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button