Safai Karmchari Bharti : 23000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं
Safai Karmchari Bharti : राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर भर्ती निकाली है. इसका नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट isg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है. जबकि, अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 11 से 25 नवंबर तक किया जा सकेगा.
राजस्थान में निकली सफाई कर्मचारियों की इस बंपर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है.अभ्यर्थियों को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास सफाई और सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का अनुभव होना चाहिए. नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई और सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
उम्र सीमा
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थी-600 रुपये
आरक्षित वर्ग- 400 रुपये
दिव्यांग उम्मीदवार-400 रुपये
चयन प्रक्रिया
सफाई कर्मचारी पदों पर चयन लॉटरी के माध्यम से होगा. प्राप्त आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कैटेगरीवाइज किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती होने के बाद सैलरी सातवें आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अंतर्गत मिलेगा.
यहां क्लिक करके नोटिफकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे