दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को ग्राम डूमरडीह में बूथ नम्बर 157 वार्ड 03पर दुर्ग ग्रामीण विधायक राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ सुना । 29 अगस्त 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। बता दें कि मन की बात का यह 114वां एपिसोड है।
इस अवसर पर विधायक द्वारा चल रहे देशव्यापी भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाएं और लोगों को भारतीय जनता पार्टी के रीति निति से अवगत कराया और अधीक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य लेने प्रेरित किया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। ‘मन की बात’ में एक बार फिर हमें जुड़ने का अवसर मिला है। आज का ये एपिसोड मुझे भावुक करने वाला है, मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर रहा है।
कारण ये है कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्तूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्तूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी इन बिन्दुओं पर चर्चा किया
दूरदर्शन, प्रसार भारती और ऑल इंडिया रेडियो की सराहना की
झांसी की महिलाओं की इस पहल का किया जिक्र
देश और समाज की सेवा करने का जज्बा अतुलनीय
मन की बात’ के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ना गर्व की बात
मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार
चकोर पक्षी का किया जिक्र
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के बारे में बताया
स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे
अमेरिका ने 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया
19वीं सदी तक की कलाकृतियों को अमेरिका ने वापस किया
संथाली’ भाषा और ओडिशा के रामजीत टुडु का जिक्र
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच चक्षु प्रभा महामंत्री सोनू राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता चंदू देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू चंद्रहास चेलक दीपक यादव हरीश यादव तिलेश्वर यादव संध्या भारती कुसुम लता सुमन दीपक विश्वकर्मा जागेश्वर महाराज अमर सिंह बंजारे बालचंद बंजारे मेघु मधुकर भगवत दास सोनिया बघेल गोवर्धन यादव लीकेश्वर ठाकुर, जीवन कुमार दाऊ लाल हृदय राम शोभाराम कालिंद्री बाई रोहित बंजारे प्रीतम कुमार नागेश्वरी सतरूपा रूबी भीम यादव यश कुमार डीलेश कुमार सुमन यादव खुमान यादव देवेंद्र यादव भूपेंद्र यादव लक्की यादव दुलेश्वर यादव, समीर अभिषेक कुमार मनोज कुमार मयंक कुमार ढलेश लोकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे