सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में नई “वेंडेट कॉम्बी डेल्टा” रिंग ग्राइंडिंग मशीन का उद्घाटन, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा 26 सितंबर 2024 को किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण समेत मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल (एमडब्ल्यूआरएम) विभाग के विभिन्न कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि “वेंडेट कॉम्बी डेल्टा” रिंग ग्राइंडिंग मशीन एक अत्याधुनिक मशीनरी है जो ग्राइंडिंग, नॉच मिलिंग और टंगस्टन कार्बाइड रिंग्स की ब्रेंडिंग जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है, जिनका उपयोग वायर रॉड मिल में प्लेन वायर एवं टीएमटी वायर रॉड के उत्पादन के लिए किया जाता है। नई कमीशन की गई ‘रिंग ग्राइंडिंग मशीन’ की आपूर्ति वेंड्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा की गई है| यह मशीन पूर्णत: भारत में निर्मित है।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने “वेंडेट कॉम्बी डेल्टा” रिंग ग्राइंडिंग मशीन के उद्घाटन पर मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल) एम के गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुरानी मशीन के स्थान पर यह नई मशीन लगाने से ग्राहकों की संतुष्टि में वृद्धि होगी, क्योंकि इससे डाईमेंशनल टॉलरेंस तथा प्रोडक्ट ब्रेंडिंग में सुधार होगा।
उप-महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) एम वी गौरीनाथ ने नई मशीन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन गुणवत्ता और मात्रा के मायनों में वर्तमान समेत भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) सुश्री अनुपमा कुमारी, महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) एम हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) एन के खरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया|
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे