छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ब्लास्ट फर्नेस-8 के जीसीपी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के लिए संयुक्त माॅकड्रिल का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 के जीसीपी के एरिया में नेशनल डिज़ास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट डिज़ास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ), सीआईएसएफ एवं बीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से 27 सितम्बर, 2024 को आपदा प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने हेतु एक माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया था। दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य से लेकर दुर्घटना पर काबू पाने जैसे कार्यों को माॅक ड्रिल के माध्यम से बखूबी अंजाम देते हुए, योजनाबद्ध अभ्यास को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

विदित हो कि प्रत्येक विभाग में आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु कुछ प्रोटोकाॅल बनाये गए हैं। इस प्रोटोकाॅल के जांच हेतु समय-समय पर माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस माॅक ड्रिल की गोपनीयता बनाये रखी जाती है।
संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 के जीसीपी (गैस क्ले़निंग प्लांट) के एरिया के Axial सायक्लोन और वेट स्क्रबर में, मैकेनिकल ग्रुप के लोग रखरखाव में लगे हुये थे। 27 सितंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे गैस पाइप लाइन के अंदर विस्‍फोट होने के कारण गैस का रिसाव होने लगा और वहां काम कर रहे 4 लोग, गैस का शिकार हो गये और जमींन पर गिर गये।

इस दौरान ब्लास्ट फर्नेस-8 के जीसीपी (गैस क्ले़निंग प्लांट) में गैस का रिसाव होते ही आपात स्थिति निर्मित हुई और सुबह 11:04 बजे घटनास्थल पर उपस्थित शिफ्ट प्रबंधक ने एनर्जी कंट्रोल सेंटर, वर्क इंसीडेंट कंट्रोलर के साथ मुख्य इंसीडेंट कंट्रोलर को घटना की जानकारी देने के बाद तत्काल सभी संबंधित एजेंसियों को सूचना दी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये। वर्क इंसीडेंट कंट्रोलर – उपमहाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) मनीष तिवारी ने सुबह 11:08 बजे आपातकाल की घोषणा करते हुए ‘आपातकालीन सायरन’ बजाया, साथ ही मुख्य नियंत्रक राजन आनंद महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) को सूचित किया।

आपातकालीन स्थिति घोषित होने के तुरंत बाद, मुख्य नियंत्रक के रूप में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) राजन आनंद ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करते हुए अपनी टीम को भी विभिन्न एजेंसियों को आपातकाल स्थिति के बारे में सूचित करने और स्थिति को नियंत्रित करने में लगा दिया।

कॉमन कंट्रोल रूम द्वारा आपात स्थिति तथा लोगों के घायल होने की जानकारी तथा खतरे की घंटी बजते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ शामिल बीएसपी की विभिन्न एजेंसियां सक्रिय हो गई। इस दौरान बीएसपी के फायर ब्रिगेड, एमएमपी-1, सीआईएसएफ, प्लांट कंट्रोल, गैस सेफ्टी, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, सेफ्टी कंट्रोल, सिविल डिफेन्स, हेल्थ सर्विसेस विभाग, सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग तथा ब्लास्ट फर्नेस के कार्मिकों व अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। सीआईएसएफ द्वारा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को इस घटना की सूचना दी गई।

ब्लास्ट फर्नेस-8 के जीसीपी (गैस क्ले़निंग प्लांट) के एरिया में गैस का रिसाव होने पर एनडीआरएफ टीम, एसडीआरएफ टीम, गैस सेफ्टी व फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला और समुचित प्रथमोपचार प्रदान कर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से मुख्य मेडिकल पोस्ट पर भेज दिया गया। गैस एरिया से 4 घायल व्यक्तियों को घटनास्थल से बाहर निकाला। पूरे परिसर में अन्य घायल व्यक्ति की तलाश की गई, जबकि ऊर्जा प्रबंधन विभाग के गैस सुरक्षा कर्मियों ने गैस रिसाव की पहचान की और उसे बंद कर दिया गया।

गैस के अन्य क्षेत्रों मे गैस मॉनिटर से रिसाव की जांच की गई। साथ ही घटनास्थल पर कार्य कर रहे अन्य लोगों की असेंबली पॉइंट (सुरक्षित जगह) पर गिनती के बाद, मुख्य घटना नियंत्रक ने ‘ऑल क्लियर सायरन’ बजाया और सुबह 11.33 बजे आपातकाल के समाप्ति की घोषणा कर दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न एजेंसियों के कई लोगों को तैनात किया गया था, जिनमें सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के लोग सम्मिलित थे।

इस दौरान विभिन्न कार्यवाही को प्रोटोकाल के अनुरूप अंजाम दिया गया। इसके अतिरिक्त सूचना के आदान-प्रदान व समन्वय के विभिन्न पहलुओं को भी जांचा-परखा गया। इस आपदा अभ्यास में उन सभी गतिविधियों की क्लोज माॅनीटरिंग की गई और इस दौरान आने वाली विभिन्न खामियों को भी नोट किया गया।

इस सम्पूर्ण अभ्यास का उद्देश्य, आपदा के समय होने वाले आपाधापी व अफरा-तफरी से कैसे बचा जाये, आपदा प्रबंधन को किस प्रकार योजनाबद्ध ढंग से सम्पन्न किया जाये तथा इस दौरान आने वाली खामियों को दूर कर, आपदा प्रबंधन को और भी बेहतर बनाने के समुचित प्रयास को कार्यान्वित कैसे किया जाये आदि था।

संपूर्ण अभ्यास के दौरान डिजा़स्टर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं जैसे विभिन्न एजेंसियों का रिस्पांस टाइम, संबंधित विभागों का आपसी समन्वय, लोगों तथा वाहनों की आवाजाही का गहन अध्ययन किया गया। इस अभ्यास से यह सीखने को मिला कि ऐसी आपात स्थिति में हम कैसे धैर्यपूर्वक और योजनाबद्ध ढंग से परिस्थिति को नियंत्रण में कर सकते है।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन अभ्यास एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, ईएमडी, एम एंड एचएस व अन्य एजेंसियों द्वारा यह माॅक ड्रिल अच्छी तरह से समन्वित किया गया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी स्थितियों से घबराना नहीं चाहिए और खतरों से निपटने के लिए अन्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मॉक ड्रिल आयोजित करनी चाहिए।

डीआईजी (सीआईएसएफ) सुश्री प्रतिभा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं और समय प्रबंधन बहुत ही अच्छा था। उन्होंने कहा कि हमें और बेहतर करने के लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल का अभ्यास करना चाहिए।

इस आपदा प्रबंधन अभ्यास के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) डी सतपथी सहित अन्य उच्च व वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त, एएसआई (भट्टी थाना) भरत सिंह चौधरी, एनडीआरएफ के अधिकारी रूंग सूउंग, उप-निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा) आशुतोष पाण्डेय तथा सीआईएसएफ उपकमांडेंट सुश्री निधि सिंह भी उपस्थित थे। संपूर्ण मॉक ड्रिल अभ्यास मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पी के सरकार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान मॉक ड्रिल के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) एस के अग्रवाल एवं महाप्रबंधक (एसईडी) जे तुलसीदासन ने संपूर्ण आपातकालीन तैयारी अभ्यास में सक्रिय भूमिका निभाई।

ब्लास्ट फर्नेस-8 के शिफ्ट इन्चार्ज एस सुतार, ब्लास्ट फर्नेस-8 के सुरक्षा अधिकारी हेमंत वर्मा और उनकी टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया। ब्लास्ट फर्नेस के महाप्रबंधक विकास नशीने व सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मनोरमा लगातार मॉक ड्रिल की स्थिति पर टिप्पणी देते रहे।

मॉक ड्रिल के पूरा होने के बाद, महत्वपूर्ण घोषणाएं करके विभिन्न हितधारकों, पर्यवेक्षकों और उप निदेशक (आईएच और सुरक्षा) के साथ एचआर-एल एंड डी में, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। विभिन्न अवलोकनों पर चर्चा कर, शामिल उन सभी एजेंसियों के संचालन हेतु कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। ब्लास्ट फर्नेस के महाप्रबंधक विकाश नशीने ने एचआर-एल एंड डी में उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया और ब्लास्ट फर्नेस-8 के सुरक्षा अधिकारी हेमंत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, इस तरह मॉक ड्रिल का समापन हुआ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button