छत्तीसगढ़भिलाई

दुर्ग से जम्मूतवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, नवरात्रि में डाेंगरगढ़ स्टेशन पर इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव…

भिलाई। नवरात्रि के अवसर पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग से जम्मुतवी के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। एक फेरे के लिए इस ट्रेन को चलाया जाएगा। इसी प्रकार नवरात्रि में मां बमलेश्वरी के दर्शन को जाने वालों के लिए रेलवे द्वारा कई एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों का टहराव डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उस्लापुर, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। 08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर आगमन 11.45 बजे, प्रस्थान 11.50 बजे, भाटापारा आगमन 12.43 बजे,प्रस्थान 12.45 बजे, उस्लापुर आगमन 13.55 बजे, प्रस्थान 14.05 बजे, अनूपपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, शहडोल आगमन 16.50 बजे, प्रस्थान 16.55 बजे तथा  कटनी मुडवारा, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), ग्वालियर, आगरा केंट, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना तथा जालंधर होते हुए अगले दिन रविवार को 17.45 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 07 जनरल, 07 स्लीपर, 02 एसी-III सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

डोंगरगढ में नवरात्रि के दिनों में कई ट्रेनों का आस्थाई ठहराव

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व 3 से 12 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होगा। मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।  उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं।

मेमू स्पेशल ट्रेनों का अस्थायी रिस्टोर

I. गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
II. गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।
III. गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी ।

इन ट्रेनों में 01 द्वितीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे

I. गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक।
II. गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक।
III. गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक।
IV. गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक।
v.    08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है।

इन ट्रेनों को मिलेगा आस्थाई ठहराव

दुर्ग से जम्मूतवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, नवरात्रि में डाेंगरगढ़ स्टेशन पर इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव...

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button