छत्तीसगढ़राजनीति

रेलवे ट्रैक पर मिली पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई की लाश, हत्या या खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा। भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई की लाश नैला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और नैला केबिन के बीच मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना शुक्रवार रात की है. मामला खुदकुशी का है या कुछ और, ये पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम नैला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और नैला केबिन के बीच मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव की पहचान नैला निवासी भाजपा नेता शेखर चंदेल के रूप में की। शेखर चंदेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई हैं. वे भी राजनीति में सक्रिय थे।

घटना की सूचना आरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस को दी गई। भाजपा नेता नारायण चंदेल के छोटे भाई की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समर्थक और स्थानीय नागरिक भी घटना स्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने पंचनामा कर देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा कि शेखर चंदेल शेखर स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त थे। वे अपने राइस मिल से रात साढ़े 8 बजे पैदल निकले थे। मोबाइल में चर्चा करते हुए जा रहे थे। रात 10 बजे ट्रेन से युवक के कटने की सूचना मिली। मामला खुदकुशी का है या कुछ और, ये पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button