व्यापार

Gold Silver Price: त्योहारों के पहले ही सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 77 हजार के पार पहुंचा रेट, चांदी इतना हुआ सस्ता…

Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में सोना और चांदी के भाव में भारी उछाल आ रहा है. अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार इस सोना-चांदी की रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 28 सितंबर को फिर सोने और चांदी के दामों में बड़ा परिवर्तन आया है.

वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 100 रुपए बढ़कर 77,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जेवराती सोना 100 रुपए तेज होकर 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इसके विपरीत चांदी 400 रुपए कम होकर 93,100 रुपए प्रति किलो रही. हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी रही.

सोने में उछाल का कारण

सोना कारोबारी पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि यह उछाल घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की मांग में तेजी का नतीजा है. डॉलर में उतार-चढ़ाव, महंगाई की चिंता और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने और चांदी की मांग को बढ़ावा दे रही है. इसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी कीमतें ऊंची बनी हुई है

सोना-चांदी के भाव और बढ़ाने की संभावना

आगामी दिनों में सोना और चांदी में तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है. विश्लेषकों का मानना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहेगी. एक्सपर्ट्स के अनुसार शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में अक्टूबर और नवंबर के महीने में इन धातुओं की कीमतें और बढ़ सकती हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button