अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिन्टर प्लांट-2 में सफाई कार्यक्रम का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के तहत 24 सितम्बर 2024 को सिन्टर प्लांट-2 विभाग के सिन्टर मशीन भवन परिसर में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सफाई अभियान के प्रारंभ में मशीन क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें विभाग के नियमित कर्मचारियों सहित ठेका श्रमिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए सिंटर प्लांट्स के मुख्य महाप्रबंधक अनुप कुमार दत्ता ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सफाई अभियान में भाग लेकर सामूहिक रूप से श्रमदान किया। इसके अतिरिक्त सफाई अभियान में सिंटर प्लांट-2 के महाप्रबंधक जागेंद्र कुमार, एमडी मजहर अनीस, राहुल बिजुर्कर, जयदेव दास, धीरज परिहार तथा उप प्रबंधक (एचआर-एसपी व ओएचपी) के जोतकुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने भाग लेकर सफाई अभियान को सफल बनाया।

यह पहल स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित है तथा इस वर्ष के अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’ पर आधारित है, जो कि दैनिक जीवन के समस्त पहलुओं में स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने हेतु व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देती है और सभी को अभियान की सफलता के लिए आगे आकर कार्य करने और अपने परिवेष में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे इस 18 दिवसीय “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के तहत प्रत्येक दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button