
Sarkari Naukri : बिहार की सरकारी बिजली कंपनी बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कुछ महीने पहले जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. जिसमें 2610 वैकेंसी थी. कंपनी ने इस वैकेंसी को बढ़ाकर 4016 कर दिया है. इसके अलावा, कंपनी एक बार फिर से अप्लीकेशन विंडो खोलने जा रही है.
नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी 4016 रिक्त पदों के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों ने जून-जुलाई में आवेदन किए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन bsphcl.co.in पर जाकर करना है.
इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) की जानकारी अलग से दी जाएगी. पहले सीबीटी का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में किया जाना था. लेकिन वैकेंसी बढ़ाकर दोबारा अप्लीकेशन विंडो खोलने की वजह से परीक्षा में परीक्षा में कुछ देरी होगी.
अब किस पद पर कितनी वैकेंसी?
टेक्नीशियन ग्रेड III – 2000 से बढ़ाकर 2156 वैकेंसी
कॉरेस्पांडेंस क्लर्क-150 से बढ़ाकर 806 वैकेंसी
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क-300 से बढ़ाकर 740 रुपये
स्टोर असिस्टेंट- 80 से बढ़ाकर 115 वैकेंसी
जेईई जेटीओ- 40 से बढ़ाकर 113 वैकेंसी
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 40 से बढ़ाकर 86 वैकेंसी
अप्लीकेशन फीस
जनरल, ईबीसी और बीसी-1500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाएं- 375 रुपये
चयन प्रक्रिया
बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की ओर से निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसमें पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40, बीसी वर्ग को 36.5, ईबीसी को 34, एससी/एसटी व महिलाओं को 32 अंक हासिल करने होंगे.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे