
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुंडेरा में कोसरिया यादव समाज सर्किल कोडिया जिला दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित तीजा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। समाज के सभी गणमान्य जनों को प्रणाम कर इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी माता बहनों को तीजा मिलन समारोह की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समाज की ओर से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीत की धुन पर राउत नाचा प्रस्तुत किया गया माता बहनों के द्वारा पारंपरिक खेल कबड्डी खुरर्शी दौड़ फुगड़ी,रंगोली, घड़ा दौड़ रस्सा खींच ,फुग्गा फोड़, सुआ गीत तीजा क्वीन छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आयोजन किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पार्षद विक्की चंद्राकर,महामंत्री सोनू राजपूत, समाज के जिलाध्यक्ष बोधन यादव जी,कोडिया सर्किल अध्यक्ष बरातू राम यादव जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव, भोजराम यादव, मतराम यादव, रामेश्वर यादव, कोमल यादव, सुरेश यादव, यादव दयालु राम यादव, हेमंत यादव, राजेंद्र यादव, प्रकाश यादव, चुम्मन यादव, दौलत यादव,हरिश यादव,गोविंद साहू,केसव महिपाल महिला अध्यक्ष ओम बाई यादव सरोज यादव दमयंती यादव कुमारी चंचल यादव पूर्णिमा यादव सारिका यादव लोकेश्वरी यादव तारामती यादव चंद्रिका यादव जागेश्वरी पूजा यादव व समाज के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि आप सभी नारी शक्तियों के सामाजिक,धार्मिक और एक पत्नी,बेटी व माँ के रूप में आपकी भूमिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सामूहिक प्रयास है।..
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि यह बहुत खुशहाली का अवसर है। तीजा पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति,परंपरा एवं नारी शक्ति के प्रतीक पर्व के रूप में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। तीजा में सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना लेकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में मान्यता है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” इसी मान्यता का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ में हमारी विष्णु देव सरकार महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर रही है।
केंद्र व छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनकी शिक्षा,स्वास्थ्य,सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में अतुलनीय कार्य कर रही है आप सभी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे