रायपुर / छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्रों में पदस्थ वैज्ञानिकों और अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को रायपुर सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के मुताबिक विगत कुछ वर्षों से केवीके व्यवस्था में अनायास ही गतिरोध आया है तथा अनियमित वेतन और अधिकार संबंधी दूसरी समस्याएं भी उत्पन्न हुई हैं। जिसको दूर करने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन दिया है।
जिस पर श्री अग्रवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि, केंद्र और राज्य में डबल इंजन भाजपा सरकार है ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों के प्रति संवेदनशीलता हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जल्द ही केंद्रीय कृषि मंत्री और राज्य सरकार से बात करने और समस्याओं के समाधान की बात कही। प्रतिनिधि मंडल डॉ. गौतम रॉय, डॉ. एस के वर्मा, डॉ. विजय जैन, डॉ. आर एल शर्मा, डॉ. सौगत सासमल, प्रमुख वैज्ञानिक एवं अधिकारी शामिल रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे