
मृतक के परिजनों को मिली 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरनगर डुण्डेरा तहसील व जिला दुर्ग निवासी योगेश कुमार की विगत 03 जून 2023 को आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार वार्ड न. 40 शंकर नगर छावनी थाना जामुल जिला दुर्ग निवासी चिंताराम साहू की विगत 23 अप्रैल 2023 को आग में जलने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
मकान नं. 46 संतोषी पारा केम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग निवासी रेहान खान की विगत 29 अगस्त 2023 को नहातेे वक्त पानी में डूबने से एवं ग्राम हथखोज वार्ड नं. 01 तहसील भिलाई जिला दुर्ग निवासी विश्राम निर्मलकर की विगत 17 जुलाई 2022 को आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. योगेश कुमार के पिता चितरंजन साहू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्व. चिंताराम साहू की पत्नि श्रीमती जानकी साहू को, स्व. रेहान खान के पिता फारूख खान को एवं स्व. विश्राम निर्मलकर की पत्नि श्रीमती मुन्नीबाई को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव हेतु आवेदन 25 सितम्बर तक
दुर्ग / गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव हेतु आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण से प्राप्त जानकारी अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 01 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया जाने वाले गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2024-25 हेतु राज्य खेल संघों के माध्यम से अनुशंसाएं आमंत्रित की गई है। संचालनालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
जिले के पात्र खिलाड़ी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में उक्त अवधि में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in में प्राप्त किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए आवेदक जिला कार्यालय/संचालनालय एवं संबंधित छत्तीसगढ़ खेल संघ कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे