
Indian Navy Bharti : भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC) की भर्ती निकाली है. इस पद पर 250 वैकेंसी है. नौसेना की इस ऑफिसर भर्ती के लिए बीई/बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए कोर्स जनवरी 2025 से नेवल एकेडमी एझिमाला, केरल में शुरू होगा. नौसेना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर करना है.
नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC) पद के लिए अविवाहित पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. बीई/बीटेक में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स या इसके समकक्ष सीजीपीए मार्क्स होने चाहिए.
Indian Navy Bharti 2024 : वैकेंसी डिटेल
जनरल सर्विस {GS(X)/ हाइड्रो कैडर}- 56
पायलट/नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर (एयर क्रू/एयर ट्रैफिक कंट्रोलर)-65
लॉजिस्टिक्स- 20
नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्ट्रेट कैडर- 16
एजुकेशन-15
इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस)-36
इलेक्ट्रिकल (जनरल सर्विस) ब्रांच- 42
Indian Navy Bharti 2024 : शैक्षिक योग्यता
जनरल सर्विस {GS(X)/ हाइड्रो कैडर}- किसी भी डिसिप्लिन में बीई/बीटेक 60 फीसदी अंकों के साथ.
पायलट/नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर (एयर क्रू/एयर ट्रैफिक कंट्रोलर)- 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक किया होना चाहिए. साथ ही 10वीं और 12वीं में इंग्लिश सब्जेक्ट में 60 फीसदी अंक होने चाहिए.
लॉजिस्टिक्स- बीई/बीटेक पास फर्स्ट डिवीजन पास और फर्स्ट डिवीजन एमबीए या बीएससी/बीकॉम/बीएससी आईटी और साथ में पीजी डिप्लोमा फाइनेंस/लॉजिस्टिक्स/सप्लाई चेन मैनेजमेंट/मैटेरियल मैनेजमेंट या एमसीए/एमएससी आईटी फर्स्ट डिवीजन.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे